ग्राहक के दिवालिया होने की समस्या के कारण ऑर्डर के निरस्तीकरण के संबंध में एक पत्र लिखिए।

सरोज रज कंपनी,
चेतन गंज,
राजस्थान।

दिनांक…..

सेवा में,
प्रबंधक महोदय जी,
मैसर्स विराट एंड ब्रदर्स
उत्तराखंड।

विषय- ऑर्डर के निरस्तीकरण के संबंध में पत्र

महोदय,
दिनांक 15 फरवरी 20.. को हमने आपके यहां 50 पेटी गोले का ऑर्डर दिया था। ऑर्डर पत्र संख्या 5803OPP हैं। इस ऑर्डर को पहुंचाने की तिथि 20 फरवरी 20.. निर्धारित की गई है। परंतु गत दिन पूर्व मुझे यह सूचना मिली है कि जिस ग्राहक द्वारा यह ऑर्डर लेने की बात हुई थी, वह ग्राहक अब दिवालिया हो गया है। उसके द्वारा यह ऑर्डर कैंसिल कर दिया गया है।

अतः मुझे बहुत खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे द्वारा आपको जो ऑर्डर दिया गया है वह अब निरस्त कर दीजिए। हम आपको भविष्य में ऑर्डर देने का वादा करते है।
सधन्यवाद।

भवदीय,
रमेश कुमार
(प्रबंधक)
सरोज रज कंपनी।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment