ए.टी.एम. कार्ड न मिलने की शिकायत सम्बन्धी ई-पत्र लिखिए

सेवा में,

आदरणीय शाखा प्रबंधक जी,
बैंक ऑफ महाराष्ट्र,
धर्मकांटा ब्रांच,
बरेली।

विषय- एटीएम कार्ड खो जाने के कारण

महोदय,
सादर विनम्र निवेदन यह है कि, मेरा नाम रोशन सिंह है। मैं आपके बैंक की शाखा का ग्राहक हूं। मेरा खाता संख्या 685239….हैं।

महोदय, मैं आपको बताना चाहूंगा कि गत दो दिन पूर्व मैं बरेली से बाहर एक शादी समारोह में गया था। जहां मेरा एटीएम कार्ड कहीं खो गया हैं। अत्यंत ढूंढ़ने के पश्चात भी मुझे एटीएम कार्ड नहीं मिल पाया है। अब मुझे इस बात का भय है कि कोई व्यक्ति मेरे एटीएम कार्ड का दुरुपयोग ना करें। साथ ही एटीएम कार्ड ना होने के कारण मुझे अपने अन्य आर्थिक कार्यों में भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मेरा एटीएम कार्ड संख्या 58369……हैं।

अतः मेरी आपसे विनम्र प्रार्थना हैं कि कृपया आप मेरे गुम हुए एटीएम कार्ड को रद्द कर दें। व मुझे एक नया एटीएम कार्ड व एटीएम कार्ड संख्या प्रदान करके कृतार्थ करें।
इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद।

आपका खाताधारक,
रोशन सिंह।
दिनांक……

आवश्यक प्रपत्र,
संलग्न।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment