अपने मित्र सोहन को जिसे आपने अपने अशिष्ट एवं अपमानजनक व्यवहार से ठेस पहुँचाई है क्षमा-याचना पत्र लिखिए।

अपने मित्र सोहन को जिसे आपने अपने अशिष्ट एवं अपमानजनक व्यवहार से ठेस पहुँचाई है क्षमा-याचना पत्र लिखिए।

[तुम्हारा पता]

[तारीख]

मेरे प्रिय सोहन,

कल के ब्रेक के दौरान हुई घटना के लिए मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं। मुझे विश्वास था कि आप मुझे मारने के लिए जानबूझकर गेंद को मेरी ओर निशाना बना रहे थे। मैं क्रोधित हो गया और आपके प्रति अपमानजनक और आहत करने वाली भाषा का प्रयोग किया। आपका खेल देख रहे रोहन के अनुसार, जब मैं आपके मैदान में गया तो मुझे गेंद लगी। सोहन के अनुसार, मुझे इस तरह के अभद्र और आक्रामक तरीके से काम करने का अफसोस है। उसके लिए क्षमा करें। कृपया इस घटना को हमारी दोस्ती को बर्बाद न करने दें।

क्षमा की आशा है.

सादर
मोहन

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment