एक शिकायती पत्र लिखिए जिसमें कुशीनगर के जिलाधीश को यह बताइए कि आपके क्षेत्र में वैक्सीनेशन को लेकर काफी दिक्कतें आ रही हैं।

सेवा में,
श्रीमान जिलाधीश महोदय
कुशीनगर, उत्तर प्रदेश।

दिनांक – 17/04/20**

मान्यवर,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं जलनगर कॉलोनी का निवासी हूं। हमारे क्षेत्र में पिछले हफ्ते कोरोना वैक्सीन का कैंप लगाया गया था।जहां का आंखों देखा हाल में आपको इस पत्र के माध्यम से बताने जा रहा हूं। महोदय, जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले दो सालों से भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना महामारी का प्रकोप झेल रही है। जिसके कारण ना जाने कितने ही लोगों ने अपनों को खो दिया। इतना ही नहीं, लोगों को आर्थिक रूप से भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसे में हमारे वैज्ञानिकों द्वारा मानव जीवन को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया। इसी कड़ी में, कोरोना वैक्सीन तैयार की गई। जिसके द्वारा इस महामारी के प्रकोप का 60% तक खतरा कम किया गया।

हालांकि भारत में अभी भी वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या अधिक नहीं है, लेकिन फिर भी धीरे धीरे लोग जागरूक और सचेत हो रहे हैं। जिसके चलते वह वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं। इसी प्रकार से, हमारे क्षेत्र में पिछले दिनों ही वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया था। जहां 18 से लेकर 45 और उससे अधिक के लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दी जानी थी।

लेकिन वहां पहुंचने वाले व्यक्ति ना तो मास्क लगाए थे, और ना ही दो गज दूरी का पालन कर रहे थे। इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मी भी अधिकांश लोगों को यह कहकर लौटा दे रहे थे कि एक घंटे बाद आना या अभी वैक्सीन नहीं है। ऐसे में लोग वहां लंबी कतारों में खड़े रहे और जैसे ही उनका नंबर आ रहा था, तब तक वैक्सीन समाप्त हो जा रही थी। तो कभी स्वास्थ्य कर्मी उठ उठकर वहां से चले जा रहे थे।

साथ ही जो लोग बड़ी बड़ी कारों से उतरकर वैक्सीन लगवाने आ रहे थे, स्वास्थ्य कर्मी पहले उनके वैक्सीन लगा रहे थे। जबकि गरीब या आम आदमी जोकि घंटों लाइन में लगे हुए थे, उनमें से अधिकांश को कुछ न कुछ बताकर लौटा दे रहे थे। जिस कारण हमारे क्षेत्र के अधिकतर लोग बिना वैक्सीन लगवाए ही घर वापिस लौट जा रहे थे।

ऐसे में आपसे निवेदन है कि हमारे क्षेत्र में एक अन्य बार वैक्सीन कैंप का आयोजन कराएं। ताकि सभी लोगों को वैक्सीन लग सके और उन्हें महामारी के प्रकोप से बचाया जा सके। साथ ही वैक्सीन कैंप के दौरान व्यवस्था की देख रेख और लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए वहां पुलिस बल को तैनात किया जाए। ताकि किसी भी प्रकार का कोई अनुचित व्यवहार या कानून का उल्लघंन ना होने पाए।

इसी आशा के साथ मैं आपके द्वारा की जाने वाली उचित कार्यवाही के लिए आपका समस्त कॉलोनीवासियों की ओर से आभार व्यक्त करता हूं।

धन्यवाद

प्रार्थी,
गोपाल सिन्हा
जलनगर, कुशीनगर।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment