सेक्टर 333 , आनंद नगर
भोपाल
पिन – 462021
दिनांक : 25 मई , 2023
पूजनीय पिताजी
सादर प्रणाम
घर पर सब कैसे है ? मैं यहां पर बोर्डिंग स्कूल में कुशलतापूर्वक हूँ। आशा है आप सब भी कुशल होंगे। मेरे विद्यालय में सात मई को खेल दिवस का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम बहुत ही भव्य था और बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया था। मैंने भी कुछ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था। हमारे विद्यालय में केंद्र मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आये थे। वह इस समारोह के मुख्य अतिथि थे।उन्होंने इस समारोह पर खेल जगत के विषय में नई बातें बतायी जो हमारे भविष्य के लिए लाभदायक होगी। प्रधानचार्य महोदय ने उनका स्वागत किया और छात्रगण ने उन्हें फूलों की माला पहना प्रधानचार्य महोदय ने इस समोराह पर खेल और व्यायाम की विशेषता पर कुछ शब्द कहे। ई । कई तरह की प्रतियोगिताएं जैसे हाई जम्प , लॉन्ग जम्प , दौड़ इत्यादि शुरू हुई। जिन छात्रों ने जीत हासिल की , उन्हें पुरुस्कार और सर्टिफिकेट दिया गया। सभी पुरस्कार केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह जी ने वितरित किया।
मैंने 200 और 300 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इससे मुझे आगे और अच्छा करने की प्रेरणा मिली। अध्यापको ने मेरे प्रदर्शन की तारीफ़ की और सभी छात्रों का हौसला बढ़ाया। हर प्रतियोगिता में हार और जीत तो लगी रहती है। ज़रूरी है कि हम सब प्रतियोगिता में हिस्सा ले।खेल दिवस का यह दिन यादगार रहा और सभी को यहां आकर आनंद आया।
मम्मी ,दादा और दादी जी को मेरा प्रणाम।
आपका पुत्र
मिहिर