यूनिवर्सिटी को रिजल्ट सुधरवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें।

सेवा में,
श्रीमान कुलपति महोदय,
अंबेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा।

महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपकी यूनिवर्सिटी से संबद्ध मोती लाल डिग्री कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र हूं। महोदय अभी पिछले हफ्ते ही मेरा बीए प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम आया है। जिसमें मेरे सभी विषयों में अच्छे अंक आए हैं। केवल इतिहास विषय में मेरे शून्य नंबर परीक्षा परिणाम में दर्शाए गए हैं। जबकि पूर्णाक में इतिहास विषय के 70 नंबर जोड़कर ही नीचे कुल योग लिखा गया है। ऐसे में मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरे रिजल्ट में हुई इस त्रुटि को जल्द से जल्द सही करवाकर दुबारा रिजल्ट घोषित करें। ताकि मैं अपने रिजल्ट के आधार पर अगली कक्षा में प्रवेश ले सकूं।
उपरोक्त आवेदन पत्र के साथ ही परीक्षा परिणाम की प्रतिलिपि भी संलग्न कर रहा हूं।

आपकी कृपा के लिए धन्यवाद।

प्रार्थी,
राहुल अस्थाना
बीए (द्वितीय वर्ष)

अपने दोस्तों को share करे:

2 thoughts on “यूनिवर्सिटी को रिजल्ट सुधरवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें।”

  1. Hiya, I am really glad I have found this information. Today bloggers publish only about gossips and web and this is actually irritating. A good site with interesting content, that is what I need. Thanks for keeping this web-site, I’ll be visiting it. Do you do newsletters? Cant find it.

    Reply

Leave a Comment