फूड प्लाजा,
स्टेशन रोड, दिल्ली।
दिनांक:- 25/05/2021
महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं यश कुमार ब्लॉक C, निकट स्टेशन रोड दिल्ली का निवासी हूं। मैं यहां एक हॉस्टल में रहता हूं और अधिकतर आपके ही फूड प्लाजा से खाना ऑर्डर करता हूं। लेकिन पिछले कई दिनों से आपके डिलीवरी बॉय द्वारा ऑर्डर लेट कर दिया जा रहा है। जिस कारण मैं पिछले काफी दिनों से ठंडा खाना खा रहा हूं। जब आपके डिलीवरी बॉय से मैंने इस बारे में पूछा तो उसका कहना है कि उसे रास्ते में इतना ट्रैफिक मिलता है, कि वह इस वजह से ऑर्डर लेकर देर से पहुंच पाता है। अब उसके अनुसार तो यही कारण है, लेकिन मुझे इस बारे में आपकी राय जाननी है। इसलिए मैंने आपको यह पत्र लिखा है, ताकि मुझे इस समस्या का उचित समाधान प्राप्त हो सके। आप चाहे तो खाने की पैकिंग ऐसे करें कि वह जल्दी ठंडा ना होने पाए वरना कोई और उपाय खोजें, ताकि ग्राहक को समय से ऑर्डर की प्राप्ति हो सके। अन्यथा मैं कहीं और से खाने का ऑर्डर करने के लिए बाध्य हूं।
आपके उत्तर की प्रतीक्षा में….
प्रार्थी,
यश कुमार।