प्रधानाचार्य जी को एक प्रार्थना पत्र लिखिए जिसमें विद्यालय के छात्रों को टीका लगवाने का नम्र निवेदन किया गया हो।

सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य जी,
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
बलिया, उत्तर प्रदेश

महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 11वीं का छात्र हूं। जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले दो सालों से कोरोना वायरस नामक महामारी ने भारत समेत दुनिया भर में कोहराम मचा रखा है। जिसके कारण पूरे देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया था। साथ ही स्कूल,कॉलेज आदि भी बंद कर दिए गए थे। हम सभी छात्र घर पर रहकर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे। ऐसे में अब जब कोरोना के मामलों में कमी देखी गई। तब धीरे धीरे जीवन पटरी पर आना शुरू हो गया है। जिसके चलते स्कूल आदि भी खोल दिए गए हैं। हालांकि स्कूल में कोरोना से बचाव के हर प्रबंध किए जा रहे है। सब बच्चों को मास्क लगाने और सैनिटाइजर लगाने का आदेश दिया गया है। साथ ही दो गज की दूरी का भी स्कूलों में नियमित तौर पर पालन किया जा रहा है।

महोदय, मेरा आपसे निवेदन है कि भारत सरकार द्वारा 18+ बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। जोकि निश्चित ही कोरोना ने बचाव का एकमात्र तरीका है। ऐसे में स्कूल में जो बच्चे 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। उनके लिए स्कूल में ही वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जाना चाहिए। इसके साथ ही जैसे ही 18 आयु से कम उम्र के बच्चों की वैक्सीन आ जाए तो उनको भी कोरोना से बचाव का टीका प्राथमिक तौर पर लगाया जाए। ताकि स्कूल आने जाने वाले बच्चों को कोरोना महामारी से बचाया जा सके।

इसी आशा के साथ कि आप अपने स्कूल के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे। आपकी इस कृतज्ञता के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
विनय वर्मा,
कक्षा 11वीं अ

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment