बार-बार बिजली कटौती के कारण आपकी पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है, इसकी शिकायत करते हुए विभाग के प्रबंधक को पत्र लिखिए।

सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक,
बिजली विभाग, रामपुर।

दिनांक :- 13/07/2021

महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं राहुल वर्मा सुभाष नगर का निवासी हूं। पिछले एक हफ्ते से मेरे क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है। जिस कारण मुझे और समस्त क्षेत्रवासियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि हमारे क्षेत्र में सुबह 8 बजे करीब बिजली चली जाती है। जोकि फिर शाम को 6 बजे के बाद ही आती है। इसके बाद केवल 2 घंटे आकर वह पुन: चली जाती है। ऐसे में मेरी पढ़ाई भी ठीक तरह से नहीं हो पा रही है। जिस कारण मुझे ऐसा लग रहा है कि पढ़ाई ठीक प्रकार से ना हो पाने के कारण मैं अपनी आगामी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाऊंगा। साथ ही बढ़ती गर्मी की वजह से भी आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है, लेकिन बिजली बार बार आती है और चली जाती है।

इसलिए मेरा आपसे निवेदन है कि कृपया क्षेत्र की बिजली की समस्या को जल्द ही दूर करने का प्रयास करें। साथ ही बिजली के आने जाने का समय भी निर्धारित करें। ताकि उसके अभाव में अधिक दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। आपकी इस मामले में त्वरित कार्यवाही के लिए मैं और समस्त क्षेत्रवासी हमेशा आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद




अपने दोस्तों को share करे:

1 thought on “बार-बार बिजली कटौती के कारण आपकी पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है, इसकी शिकायत करते हुए विभाग के प्रबंधक को पत्र लिखिए।”

  1. Leave a very happy tecarher /sir very good hi hindi me girata hai wow super Leave a comment like you 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🙏🙏🙏

    Reply

Leave a Comment