पिताजी से धन के लिए आग्रह करते हुए पत्र लिखिए।

शील भवन,
आगरा।

दिनांक – 15/04/2021

पूज्य पिताजी,
सादर प्रणाम।

आशा करता हूं कि आप और माता जी दोनों का स्वास्थ्य बेहतर होगा। साथ ही मेरी दोनों छोटी बहनें भी अच्छे से पढ़ाई कर रही होंगी। पिताजी पिछले हफ्ते मुझे आपका पत्र मिला था। जिसमें आपने मेरी पढ़ाई और कॉलेज के बारे में पूछा था। ऐसे में मैं आपको बता दूं कि मेरी पढ़ाई अच्छी चल रही है। हाल ही में मेरे प्रैक्टिकल खत्म हुए हैं और जल्द ही अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। जिसकी मैं बेहतर तरीके से तैयारी में लगा हुआ हूं। लेकिन पिताजी जैसा कि आप जानते ही हैं कि वर्तमान में किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए काफी पढ़ाई करनी होती है।

ऐसे में मैं अभी से यानि बीएससी के साथ ही सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहता हूं। जिसके लिए मुझे अलग से कोचिंग लेनी पड़ेगी। परंतु हर महीने आपके द्वारा भेजे गए रुपयों से मैं केवल कॉलेज की फीस ही दे पाता हूं। इसलिए मुझे थोड़े अधिक रुपयों की जरूरत है। ताकि मैं किसी अच्छे संस्थान से सरकारी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन प्राप्त कर सकूं और भविष्य में कुछ बनकर आपका और माता जी दोनों का ही नाम रोशन कर सकूं। मैं आशा करता हूं कि आप मेरी विचारधारा से सहमत होंगे और हमेशा की तरह मुझे इस बार भी प्रोत्साहित करेंगे।

मेरी ओर से माता जी को प्रणाम और छोटी बहनों को प्रेम दीजिएगा।

आपका प्रिय,
विनोद।



अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment