पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों से परेशान लोगों की समस्या से अवगत कराते हुए संपादक को पत्र लिखिए।

सुरेश नगर, गोरखपुर।
12/08/20**

श्रीमान संपादक महोदय,
दैनिक भास्कर, गोरखपुर

महोदय,
मैं एक लंबे अरसे से आपके अखबार का पाठक हूं। आपके अखबार में आम आदमी से जुड़े मुद्दों को काफी गंभीरता के साथ उठाया जाता है। जिससे प्रभावित होकर ही मैंने आपको यह पत्र लिखा है। निवेदन इस प्रकार है कि बीते काफी महीनों से पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की जेब को खासा प्रभावित किया है। जिसके चलते उन पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। वर्तमान समय में, फिर चाहे वह पेट्रोल हो या डीजल, दोनों की ही कीमतें आसमान छू रहीं हैं। जिससे हर किसी का बजट तक प्रभावित हुआ है।

बात करें, पिछले वर्षों की तो साल 2014-15 तक पेट्रोल 66 रुपए और डीजल 50 रुपए प्रति लीटर हुआ करता था। लेकिन वर्तमान 2002-21 में पेट्रोल और डीजल 100 के पार पहुंच गया है। ऐसे में आम आदमी जोकि पहले से ही महंगाई की मार झेल रहा है। अब पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने उसके लिए आग में घी डालने का काम किया है। दूसरी ओर, पेट्रोल की कीमत बढ़ने से तेल की खपत में भी कमी आई है। तो वहीं कोरोना काल में लोगों की आमदनी के जरिए वैसे भी कम हो गए हैं, ऊपर से पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों से आम आदमी की आर्थिक स्थिति शोचनीय हो गई है।

ऐसे में मेरा आपसे अनुरोध है कि आप अपने अखबार के माध्यम से वर्तमान सरकार का ध्यान पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की ओर आकर्षित करें। ताकि सरकार द्वारा इनकी कीमतों को पटरी पर लाने की कोशिश की जा सके। साथ ही केंद्र और राज्य की सरकारें देश भर की जनता को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से निजात दिलाने के लिए उसपर लगने वाले कर को कम करें और जनता को उचित कीमत पर इसकी उपलब्धता कराई जाए।

आशा है कि आपके अखबार में जनता से जुड़ी उपरोक्त खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित किया जाएगा। जिसके लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया।

सप्रेम,
रमेश चंद्र,
निवासी पुराना शहर, गोरखपुर।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment