जिला अधिकारी को पत्र कैसे लिखें?

सेवा में,
जिला अधिकारी महोदय,
बरेली उत्तर प्रदेश।

विषय – मोहल्ले में उचित सफाई व्यवस्था ना होने के कारण

मान्यवर,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं अतुल कुमार बरेली के सुभाष नगर इलाके का निवासी हूं। मैं आपका ध्यान अपने इलाके की अनुचित सफाई व्यवस्था की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। मैं आपको बता दूं, मेरे इलाके का सफाई कर्मचारी जिसका नाम अब्दुल करीम है। पिछले दो हफ्तों से अपने काम पर नहीं आया है। जिस कारण इलाके की सड़कों पर झाड़ू तक नहीं लगी है। नालियां भी भरी पड़ी है। साथ ही हमारे इलाके में कूड़े वाली गाड़ी का आना भी कम होता है, जिस कारण चारों ओर कूड़ा बिखरा रहता है। इस अव्यवस्था के कारण अब इलाके के आसपास अनेक प्रकार के मच्छर पनपने लगे है, जिससे यहां के निवासियों को बीमार होने का भी डर है।

मान्यवर, हमने इस बात की शिकायत मोहल्ले के विधायक को भी पत्र लिखकर की, किन्तु उनकी तरफ से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। अतः मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप हमारे इलाके में व्याप्त इस दुविधा का निवारण करने की कृपा करें। तथा इलाके में सफाई व्यवस्था को गति देने का प्रयास करें। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
सधन्यवाद।

प्रार्थी,
अतुल कुमार,
समस्त सुभाष नगर निवासी।
दिनांक…….

अपने दोस्तों को share करे:

2 thoughts on “जिला अधिकारी को पत्र कैसे लिखें?”

  1. ग्राम बमनुवा में 329 नंबर पर आवे तरीके से निर्माण कर लिया गया तुलाराम कुशवाहा इसको हटवाए जाने का बाबत प्रार्थना पत्र

    Reply

Leave a Comment