गली 6
जनकपुरी, दिल्ली
दिनांक – 02/04/20**
अल्लाह ईद के पावन मौके पर आपको बरक्कत दे औऱ खुशियां फरमाए। आपको ईद की मुबारकवाद….
प्रिय मित्र,
अली
मुझे पिछले सप्ताह तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ था। जिसमें तुमने मुझसे अपनी पढ़ाई से संबंधित चर्चा की थी। आज ईद के मौके पर मैंने तुम्हें मुबारकवाद देने के लिए यह पत्र लिखा है। मित्र मैंने तुम्हें यह संदेश इसलिए भी भेजा है, क्योंकि तुम मेरे सबसे परम मित्र हो। ऐसे में ईद के पावन पर्व के अवसर पर मैं तुम्हें औऱ तुम्हारे परिवार को बधाई देता हूं।
साथ ही यह आशा करता हूं कि ईद का यह पर्व तुम्हारे जीवन में खुशियों लाए। मित्र तुम्हारे द्वारा रमजान के पाक महीने में लगभग 30 दिन के रोजे रखे जाते हैं। जिसके बाद 30 दिन के अंतराल में चांद देखकर ईद मनाई जाती है। इस दिन सभी लोग एक दूसरे से गले लगकर बधाई देते हैं। साथ ही ईदी खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाते हैं।
मित्र कोरोनाकाल में भले ही हम काफी दूर हैं। लेकिन मैं तुम्हें ईद की बधाईयां देकर तुम्हारे इस पर्व की मंगल कामना करता हूं। तुम्हें याद होगा साल 2019 में ईद के मौके पर मैं तुम्हारे ही घर पर था। तब तुम्हारे परिवार के साथ मुझे ईद मानने का अवसर प्राप्त हुआ था। जहां मुझे ज्ञात हुआ था कि आखिरी रोजे के बाद तुम्हारे यहां मान्यता है कि अल्लाह अपने बंदों को रमजान माह के बाद बख्शीश प्रदान करते हैं। उसी दिन को तुम्हारे यहां ईद मनाई जाती है। जिसे आईडी उल फितर के नाम से भी जाना जाता है।
आशा करता हूं कि तुम्हारा यह त्योहार तुम्हारे जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए। इसी उम्मीद के साथ तुम्हें ईद की ढेरों मुबारकबाद।
तुम्हारा प्रिय मित्र,
रमेश
जलालाबाद