सेवा में,
श्री मान प्रधानाचार्य जी,
राजकीय इंटर कॉलेज,
सूरत।
विषय- कोरोना महामारी से प्रभावित छात्रों के मानसिक स्तर को व्यवस्थित करने हेतु विद्यालय में काउंसलिंग कराने की मांग हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि आप जानते ही है कि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते देश की अर्थव्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था तथा शिक्षा व्यवस्था इत्यादि अव्यवस्थित हो गई है। कोरोना वायरस के कारण लोगों ने अपने मित्रों, प्रियजनों व सगे संबंधियों से मिलना बन्द कर दिया। 5-6 महीने के लिए लगने वाले लॉकडॉउन के समय में घर में रहकर हर व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान हो चुका है।
इसके अतिरिक्त कोरोना महामारी के कारण सबसे अधिक प्रभावित होने वाला क्षेत्र शिक्षा व्यवस्था है। तमाम उच्च स्तर के विद्यार्थी अपने एडमिशन कराने के लिए रुके हुए हैं। कई उच्च स्तर की परीक्षाओं में रुकावट, परीक्षा परिणाम में देरी इत्यादि ने विद्यार्थियों को अपने भविष्य की चिंता के लिए मजबूर कर दिया है। साथ ही इस बीमारी ने साल भर विद्यालय ना खुलने के कारण विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के मानसिक स्तर को भी प्रमुख रूप से प्रभावित किया है।
छात्रों के जीवन में विद्यालय का सर्वाधिक महत्त्व होता है। क्योंकि छात्र अपने दिन के 5-6 घण्टे विद्यालय में पढ़ते हैं तथा अध्यापकों व दोस्तों के बीच रहकर व्यतीत करते है। ऐसे में अचानक विद्यालयों का लंबे समय के लिए बंद हो जाना, छात्रों को मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। साथ ही छोटी कक्षा के बालक- बालिकाओं की अब विद्यालय जाने की आदत छूट गई है। जिस कारण उन्हें पुनः पढ़ाई की ओर अग्रसर करना अभिभावकों के लिए मुश्किल हो गया है।
अतः मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि छात्रों के मानसिक स्तर को कोविड-19 के चलते जो ठेस पहुंची है। उसके लिए आप विद्यालय में काउंसलिंग का आयोजन करें। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को पुनः उत्साहित करने का प्रयास किया जाएं। अधिकतर छात्रों तथा अभिभावकों की राय भी इसी पक्ष में हैं।
सधन्यवाद।
प्रार्थी,
संजय रस्तोगी।
दिनांक…….