14, सुभाष नगर
बरेली।
प्रिय बुआ जी।
मैं आशा करता हूं कि आप और सभी परिवारजन स्वस्थ होंगे। मुझे आपसे मिले हुए काफी वक्त हो गया था। जिस कारण अब मैं आपको पत्र लिखकर इस बात से अवगत कराना चाहता हूं। जैसा कि आप जानती हैं कि पिछले दो सालों से देश में कोरोना महामारी का प्रकोप फैला हुआ था। ऐसे में अभी इसका खतरा पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। अब तो डेंगू और मलेरिया ने भी पांव पसार लिए हैं। इसलिए मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि हमारी थोड़ी सी लापरवाही हमें अभी भी कोरोना की गिरफ्त में ला सकती है। हमें सबसे पहले कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा लेनी चाहिए। इसके बाद अभी भी भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचना चाहिए। अधिक आवश्यक हो तभी बाहर निकलें और मास्क व दो गज दूरी का हमेशा पालन करें। बुखार या कमजोरी लगने पर तुरंत नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें। साथ ही जैसे जैसे मौसम बदल रहा है, वैसे ही एतिहायत बरतें। बुआ, मम्मी ने मुझे बताया था कि आपको कुछ दिन पहले ही काफी तेज बुखार आया था। इसलिए आप कृपया अपना विशेष ध्यान दें और उम्र के इस पड़ाव पर आकर अपनी सेहत से समझौता ना करें।
इन्हीं आशाओं के साथ आपके आशीर्वाद का अभिलाषी।
आपका प्रिय भतीजा,
मुकेश।