सेवा में,
माननीय प्रबंधक महोदय,
महाराष्ट्र बैंक ऑफ इंडिया,
पेट्रोलियम पंप के समीप,
धनबाद, झारखंड।
विषय – बैंक से एटीएम कार्ड की सुविधा प्राप्त करने हेतु पत्र।
मान्यवर,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम अजय सिंह है। मैं आपके बैंक की शाखा का पिछले तीन से पुराना ग्राहक हूं। मैंने अपने व्यवसाय से संबंधित अधिकतर लेन देन आपकी शाखा के अन्तर्गत पूरे किए हैं। मेरा खाता संख्या xxxxxxxx है। मैंने आपकी शाखा द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं जैसे चेक की सुविधा आदि तथा योजनाओं जिसमें लोन सम्बन्धी योजनाएं आदि का लाभ भी समय-समय पर उठाया है। इसी क्रम में अब मैं वर्तमान अनिवार्यता के आधार पर आपसे एटीएम कार्ड की सुविधा प्राप्त करने के लिए आग्रह करना चाहता हूं।
महोदय, मेरा एक मध्यम स्तर का व्यवसाय है जिसमें मुझे प्रतिदिन रुपए का लेन देन करना सामान्य होता है। आजकल समाज में चोरी, डकैती बढ़ती जा रही है। ऐसे में रुपए को अपने पास रखना भी खतरे का संकेत है। एटीएम कार्ड एक बहुत अच्छा साधन है जिसके माध्यम से कहीं पर भी मौजूद एटीएम से आसानी से अपने खाते में जमा रुपए प्राप्त किए जा सकते हैं। एटीएम कार्ड के जरिए बार बार बैंक आने जाने में खर्च होने वाले अनावश्यक समय की बचत होगी। साथ ही कार्यों में सरलता भी होगी। इसके अतिरिक्त सबसे महत्वपूर्ण एटीएम कार्ड की सुविधा ग्राहकों की सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध कराई जाती है। जिससे कि आपातकाल स्थिति में भी सहायता प्राप्त हो जाती है।
अतः मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि आप मुझे अपनी शाखा द्वारा ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली एटीएम कार्ड की सुविधा का लाभ प्रदान करें। एटीएम कार्ड प्राप्त करने के लिए मुझे एक फार्म भरना होगा, इसके लिए मैं अपने आवश्यक दस्तावेज साथ में लेकर उपस्थित हुआ हूं।
आपकी इस सेवा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद।
भवदीय,
खाताधारक – अजय सिंह,
खाता संख्या – xxxxxxxx
दिनांक…
आवश्यक दस्तावेज – संलग्न।