सेवा में,
आदरणीय संपादक महोदय,
हिंदुस्तान समाचार पत्र,
एचएम टावर रोड,
वाराणसी।
विषय- अपनी रचना हिंदुस्तान समाचार पत्र में छपवाने हेतु संपादक को पत्र।
मान्यवर,
मेरा नाम हर्षित कुमार है। तथा मैं वाराणसी जूनियर विद्यालय में कक्षा दसवीं का छात्र हूं। मैं आपकी हिंदुस्तान समाचार पत्र का नियमित पाठक हूं। तथा मैं इस समाचार पत्र क स्पष्टवादिता तथा उचित खबरों के कारण अत्यंत पसंद करता हूं। मैं अपने विद्यालय के मेधावी छात्रों की सूची में नामांकित हूं। बचपन से ही मुझे कविता लेखन में अत्यंत रुचि रही है। जिसके फलस्वरूप मैंने विभिन्न कविता लेखन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। तथा अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। मैंने प्रदेश स्तर तथा राज्य स्तर पर भी कविता लेखन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।मेरी कुछ रचनाएं चंपक, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, जनसत्ता तथा अमर उजाला आदि मैगजीन तथा समाचार पत्रों में भी प्रकाशित की जा चुकी हैं।
महोदय, मुझे आपका समाचार पत्र अत्यंत प्रिय है। इसलिए मैं चाहता हूं कि मेरी नवीन रचना आपकी समाचार पत्र में प्रकाशित हो। चारों ओर व्याप्त देश में कोरोनावायरस का प्रकोप अभी तक समाप्त नहीं हुआ है। इस महामारी के विषय पर ही मैंने एक कविता की रचना की है। मेरी कविता का नाम “कोरोना महामारी सब पर भारी” है।
अतः मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है, कि आप अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र में मेरी इस कविता को प्रकाशित करने की कृपा करें। मुझे आशा है कि आप मेरी इस विनती को स्वीकार करेंगे। तथा अपने समाचार पत्र में मेरी कविता को उचित स्थान प्रदान करेंगे। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद।
प्रार्थी,
हर्षित कुमार,
विद्यार्थी,
वाराणसी।
दिनांक……..