सेवा में,
श्रीमान नगर पालिका अध्यक्ष
दिल्ली नगर निगम,
दिल्ली – 6
मान्यवर,
निवेदन इस प्रकार है कि हमारी बस्ती जहांगीर पूरी में लगभग 50 से ज्यादा घर हैं। लेकिन यहां घरों में हमेशा पीने और नहाने के पानी की कमी बनी रहती है। और नगर निगम द्वारा काफी समय से पानी का अनियमित वितरण किया जा रहा है। जिस कारण बस्ती के लोगों को पता ही नहीं चल पाता है कि कब पानी आया और कब चला गया। इतना ही नहीं, बस्ती में एक सार्वजनिक नल भी मौजूद है। जिसमें से हमेशा खारा और कभी कभार गंदा पानी भी निकलता है। जिसका प्रयोग स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत हानिकारक है। ऐसे में बस्ती के लोगों को पानी की व्यवस्था करने के लिए काफी दूर तक जाना पड़ता है। कई बार तो स्वच्छ पानी की कमी के चलते बस्ती के बच्चे बीमार तक पड़ जाते हैं।
इसलिए बस्ती वालों की ओर से मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप यथा शीघ्र पानी को नियमित तरह से बस्ती वालों तक पहुंचाने का कष्ट करें। वरना बस्ती के सार्वजनिक नल को ठीक कराकर उसके साथ ही बस्ती वालों की संख्या देखते हुए दूसरा नल भी लगवाने की भी कृपा करें। ताकि बस्ती वालों को पीने और नहाने के पानी की असुविधा ना होने पाए। आपकी उपरोक्त कृपा के लिए हम सदैव ही आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद।
भवदीय,
सुरेश कुमार और समस्त बस्ती निवासी।
जहांगीर पुरी।