अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए दो दिन की आकस्मिक छुट्टी के लिए अपने नियोक्ता को एक पत्र लिखें जो एक अलग शहर में है।

सेवा में,
माननीय प्रबंधक महोदय,
स्टील एंड पावर कंपनी,
सूरत नगर, गुजरात।

विषय – दो दिन की आकस्मिक छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।

मान्यवर,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं अतुल अग्निहोत्री आपकी कंपनी में ऑपरेटर के पद पर नियुक्त हूं। मैं आपकी कंपनी में पिछले दो वर्षों से कार्यरत हूं। मैंने सदैव ही अपने परिश्रम तथा लगन से आपको प्रत्येक कार्य में संतुष्ट किया है। परंतु आज इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे अपनी आकस्मिक छुट्टी के लिए निवेदन करना चाहता हूं।

महोदय, अगले सप्ताह दिनांक 26 नवंबर के दिन मेरे सगे चचेरे भाई की शादी है। जो कि मेरे निवास स्थल मथुरा में होना निश्चित है। मुझे मेरे कार्यस्थल पर अपने चचेरे भाई की शादी का कार्ड प्राप्त हुआ। तथा साथ में निमंत्रण पत्र भी शामिल था। उस पत्र में मेरे भाई तथा समस्त परिवार ने मुझे उसकी शादी के शुभ अवसर पर सम्मिलित होने के लिए निवेदन किया है। सभी की इच्छा है कि मैं शादी में पहुंच कर शादी की रौनक बढ़ाऊ। मेरी छोटी बहनें भी मेरे आने की जिद पकड़ कर बैठी है। इसके साथ ही मेरे माता पिता जी से भी मैं अधिक समय से नहीं मिल सका हूं। उनकी ओर से भी मुझे कल आग्रह पत्र हुआ था। जिसमें उन्होंने मुझसे मिलने की इच्छा जताई।

अंततः मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि आप मुझे कंपनी की ओर से मात्र दो दिन की आकस्मिक छुट्टी देने की कृपा करें। इसके साथ मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।
मैं उम्मीद करता हूं कि आप अपने ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ तथा मेहनती कर्मचारी को निराश नहीं करेंगे। दो दिन की छुट्टी के पश्चात् मैं पुनः लगन से अपना काम शुरू करूंगा। साथ ही दो दिन के छूटे कार्य को भी पूरा करने का प्रयास करूंगा। कष्ट देने के लिए क्षमाप्रार्थी हूं।
सधन्यवाद।

प्रार्थी,
अतुल अग्निहोत्री,
ऑपरेटर।
दिनांक….20 नवंबर….

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment