आपके क्षेत्र में बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए गश्त बढ़ाने के लिए थाना अध्यक्ष को पत्र लिखिए

सेवा में,
थाना अधीक्षक,
वैशाली नगर,
मेरठ।

विषय – हमारे क्षेत्र में बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु थाना अधीक्षक को पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि वैभव गुप्ता हैं तथा मैं मेरठ के वैशाली नगर का निवासी हूं। पिछले महीनों से लगातार वैशाली नगर में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि होती जा रही है। हमारे क्षेत्र में हर दूसरे दिन किसी न किसी व्यक्ति के घर चोरी की खबर सुनने को मिल रही है।

अभी तीन-चार दिन पहले हमारे क्षेत्र के एक निवासी गोलू तिवारी के घर पर 2 लाख रुपए तथा सोने की अंगूठी चोरी हो गई। वही कल की बात है हमारे क्षेत्र की एक मोबाइल की दुकान से मोबाइल चोरी होने की खबर सामने आई। लगातार चोरी की बढ़ती खबरों से क्षेत्र में दहशत फैल चुकी है।

बढ़ते अपराधों के चलते क्षेत्र में हर किसी का निकलना बैठना मुश्किल हो गया है। मैं इससे पूर्व भी अपने क्षेत्र की इस शिकायत को लेकर थाने में सूचना दे चुका हूं। परंतु प्रशासन की ओर से इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया।

अतः मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरठ के वैशाली नगर इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दें, ताकि क्षेत्र में चोरी करने वाले गिरोह को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। आशा करता हूं कि आप मेरी बात को गंभीरता से लेंगे तथा मेरी समस्या का यथासंभव समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।
सधन्यवाद।

भवदीय,
वैभव गुप्ता।
दिनांक……

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment