नवोदय पार्क,
सिकला पुर रोड,
मीरगंज।
दिनांक……
परम प्रिय मित्र,
सुभाष,
सप्रेम नमस्कार।
मुझे गत दिन पहले तुम्हारे बड़े भैया से यह सूचना मिली कि तुम्हारी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। मैं जानता हूं कि इस महामारी ने देश में घोर आतंक मचाया है। लेकिन तुम्हें डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। अधिक संख्या में लोग उचित उपचार द्वारा इस संक्रमण से जल्दी ही स्वस्थ भी हो रहे हैं।चूंकि तुम घर पर ही स्वास्थ्य सुविधाएं ले रहे हो इसलिए तुम्हें अधिक सावधानियों रखनी पड़ेगी।
• तुम्हें सर्वप्रथम एक अलग हवादार कमरें में व्यवस्थित होना जरूरी है। 24 घंटे तुम्हारी सेवा के लिए किसी ना किसी को उपस्थित होना जरूरी है। अपने बर्तन, तौलिया, कपड़े, चादर इत्यादि अन्य वस्तुएं सबसे अलग रखें। ताकि कोई और इन्हे इस्तेमाल ना करे।
• मास्क का प्रयोग अत्यंत आवश्यक है। तुम्हें पूरे समय तीन लेयर वाला मास्क पहनना चाहिए। और इसे हर 6-7 घंटे बाद बदलना चाहिए।
• खाने में तुम्हें घर का बना सादा तथा ताजा भोजन करना चाहिए। इसके अतिरिक्त नियमित रूप से 8-10 गिलास पानी दिन में पीना चाहिए।
• इसके अतिरिक्त तुम घर के अन्य सभी सदस्यों से दूरी बनाकर रखो। साथ ही इस समय नशीली चीजों का सेवन भी नहीं करना चाहिए।
तुम्हें डॉक्टर के परामर्श के अनुसार दवाइयां लेनी चाहिए इसके साथ ही तुम्हें मानसिक रूप से स्वस्थ रहना भी आवश्यक है। जिसके लिए तुम मोबाइल फोन का प्रयोग कर सकते हो। कुछ समय के लिए आराम करना तुम्हारे स्वास्थ्य को जल्दी रिकवर करेगा। इसलिए आराम करना व मेरी बातों का विषय ध्यान रखना। मुझे विश्वास है कि तुम जल्दी ही स्वस्थ हो जाओगे।
मैं तुम्हारे कुशल मंगल की कामना करता हूं।
तुम्हारा मित्र,
देवेन्द्र पाठक।