स्कूल में हिन्दी शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन पत्र लिखिए।

सेवा में,

अध्यक्ष महोदय,

जवाहर नवोदय विद्यालय,

फैज़ाबाद।

विषय- हिन्दी शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन पत्र 

मान्यवर,

           सविनय निवेदन इस प्रकार है कि दिनांक 16 सितंबर 20… को दैनिक भास्कर समाचार पत्र में मैंने आपके विद्यालय का विज्ञापन पड़ा था। जिसमें आपने अपने विद्यालय में हिंदी शिक्षक के रिक्त पद पर कुशल शिक्षक की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र की मांग की है। उसी संदर्भ में मैं आपके विद्यालय में रिक्त हिंदी शिक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु आवदेन करना चाहता हूं। 

मेरा नाम सुभाष कुमार है। वर्तमान में मैं फैज़ाबाद के माध्यमिक विद्यालय केंद्र में हिंदी का शिक्षक हूं। परंतु किसी कारणवश, मैं इस पद को छोड़ रहा हूं। मुझे हिंदी विषय पढ़ाने का 4 साल का अनुभव है। इसके अतिरिक्त मैंने कोचिंग संस्थान में भी कुछ वर्ष तक हिंदी व संस्कृत शिक्षक के पद पर कार्य किया है। 

मेरी शैक्षिक योग्यता निम्नलिखित है -.

• वाराणसी के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा की परीक्षा प्रथम श्रेणी में 85% अंको से उत्तीर्ण की है।

• इलाहाबाद ( प्रयागराज) के विद्यालय से बारहवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में 79% अंको से उत्तीर्ण की है। 

कक्षा दसवीं तथा बारहवीं में मेरे पास हिंदी विषय रहा है।साथ ही दसवीं कक्षा में मैंने हिंदी विषय में विशेष योग्यता प्राप्त की है व बारहवीं कक्षा में हिंदी विषय में 95 अंक प्राप्त किए है। 

• दिल्ली विश्वविद्यालय से बी ए स्नातक स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं से परास्नातक की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।

• इसके पश्चात हिंदी शिक्षक के पद पर कुल 5 साल का अनुभव प्राप्त है।

मान्यवर, आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरी उक्त योग्यताओं के आधार पर आप अपने विद्यालय में मुझे हिंदी शिक्षक के पद पर नियुक्त करें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अपने कुशल अनुभव व ज्ञान से विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन करूंगा। 

सधन्यवाद।

भवदीय,

सुभाष कुमार,

अर्बन नगर कॉलोनी,

फैज़ाबाद।

दिनांक…

संलग्न-

पहचान प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता संबंधी दस्तावेज।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment