अपने पुत्र के विवाह में शामिल होने के लिए अपने सम्बन्धियों को निमन्त्रण-पत्र लिखिए।

विकास अपार्टमेंट,
सेक्टर- 9,
विकास नगर,
लखनऊ।
दिनांक…….

आदरणीय माननीय गण,
सादर नमस्कार।

मान्यवर, इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित करते हुए हमें अत्यंत हर्ष हो रहा है कि ईश्वर की असीम कृपा से मेरे ज्येष्ठ पुत्र नितिन शुक्ला का शुभ विवाह इंदौर निवासी अशोक शुक्ला की अत्यंत गुणवान पुत्री निर्मला शुक्ला के साथ संपन्न होना निश्चित हुआ है।
आप मेरे अत्यंत माननीय संबंधी है इसीलिए मेरे पुत्र के विवाह में आपका आना अति आवश्यक है। विवाह समारोह तिथि 20 दिसंबर 20.. दिन गुरुवार को मिलन मैरिज हॉल, बाईपास रोड, लखनऊ में आयोजित कराया जाएगा। बारात का शुभागमन हमारे शुभ गृह से ही होगा। जिसके बाद घुड़चरी होगी।

तत्पश्चात् बरात, बरात घर में पहुंच जाएगी। बारात घर में बारातियों के स्वागत की तैयारियां बेहद शानदार तौर पर की गई है। मुझे उम्मीद है कि आपको किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़ेगा। रात में वर- वधू के विवाह की सभी आवश्यक रस्में पूरी कराई जाएंगी। तत्पश्चात सुबह लगभग 6 बजे के समय पर भीगी पलकों के बाद वधु आगमन के लिए वापस घर आया जाएगा। उसी दिन शाम को रिसेप्शन की पार्टी भी हमारे घर पर ही आयोजित की जाएगी। रिसेप्शन की पार्टी में भी आप अपने परिवार सहित आमंत्रित है। इसीलिए मेरी आपसे विनती है कि आप विवाह से कुछ दिन पहले पधारकर हमें कृतघ्न करें। ताकि हमें आपकी सेवा का उचित अवसर मिल सकें।
और हम आपसे आग्रह करते है कि आप मेरे पुत्र के विवाह के अवसर अपनी उपस्थित देकर हमारे वर- वधू को अपना अनमोल आशीर्वाद देकर धन्य करें। आपकी उपस्थिति से विवाह का स्थल और अधिक रोशन हो जाएगा। आपके आगमन से हमारे परिवार के सभी सदस्यों का मन प्रसन्नचित हो उठेगा। अतः हम आपकी इस शुभ वेला में प्रतीक्षा करेंगे। साथ ही आपके स्वागत के लिए उचित प्रबंध करवाएंगे।


आपकी शुभकामनाओं सहित।

आकांक्षी,
समस्त परिवार।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment