आप अपने कार्यालय में प्रूफ रीडर के पद पर कार्यरत हैं, वहाँ से अनुभव प्रमाण-पत्र लेने के लिए आवेदन-पत्र लिखिए

F-16
काशीनगर,
उदयपुर।

दिनांक- …….

सेवा में,
श्री मान व्यवस्थापक महोदय जी,
अमर उजाला प्रेस,
मकौनी, उदयपुर।

विषय- अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र

माननीय,
सादर विनम्र निवेदन इस प्रकार है कि मैं अशोक कुमार आपके विख्यात संस्थान में प्रूफ़ रीडर के पद पर वर्ष 20… से कार्यरत हूं। मैंने आपके संस्थान में गत 3 वर्ष से एक कुशल कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया है। व आपको कभी शिकायत का अवसर नहीं दिया।

महोदय, मै आपको बताना चाहूंगा की इस वर्ष 20… में गत तीन दिन पूर्व, मैंने हिंदी साहित्य अकादमी संस्थान, मेरठ में प्रूफ रीडर के पद हेतु आवेदन किया था। मुझे दिनांक 08 फरवरी 20… को मेरे शैक्षिक योग्यताओं के मूल प्रमाण पत्रों की प्रति लेकर व गत प्रूफ रीडर कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र लेकर हिंदी साहित्य अकादमी संस्थान, मेरठ के दफ्तर में उपस्थित होने का आदेश मिला है।

मैंने अपने शैक्षिक योग्यताओं की मूल प्रतियों को व अपने अन्य महत्वपूर्ण प्रमाण पत्रों को व्यवस्थित रूप से रख लिया है किन्तु अनुभव प्रमाण पत्र न होने के कारण मैं आवेदन हेतु उपस्थित होने में अयोग्य हूं। अनुभव प्रमाण पत्र के अभाव में मेरे आवेदन पत्र पर स्वीकृति मिलना मुश्किल होगा।

अतः मेरा आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि कृपया 08 फरवरी से पूर्व मेरा अनुभव प्रमाण पत्र देकर मुझे कृतार्थ करें। मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।
आपकी अति कृपा होगी।
सधन्यवाद।

भवदीय
अशोक कुमार
हस्ताक्षर…..

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment