सेवा में,
श्रीमान जिलाधीश महोदय,
जिला सीतापुर, उत्तर प्रदेश।
दिनांक – 02/07/20**
महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं बोर्ड परीक्षा का विद्यार्थी हूं और जल्द ही मेरी बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। ऐसे में मेरी कॉलोनी राजेंद्र नगर के बाहर अधिकतर जगहों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगे हुए हैं। जोकि समय समय पर किसी भी प्रकार के आयोजन के अवसर पर बजते हैं। फिर चाहे वह किसी का जन्मदिन हो, शादी हो, धार्मिक या सामाजिक कार्यक्रम हो। अधिकतर मौकों पर कॉलोनी के बाहर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को बजा दिया जाता है। जोकि सुबह से लेकर रात तक बजते ही रहते हैं। जिनमें से निकलने वाली ध्वनि काफी शोरगुल होती है। ऐसे में शोर के चलते ढंग से मेरी और समस्त विद्यार्थियों की पढ़ाई तक नहीं हो पा रही है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो हम अपनी बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे।
दूसरा, जब हम जिम्मेदार लोगों से कहते हैं कि हमें इन ध्वनि विस्तारक यंत्रों की वजह से काफी समस्या हो रही है, तब वह हमारी बात को अनसुना कर देते हैं। इसलिए मुझे आपको पत्र लिखकर हमारी इस समस्या से अवगत कराना पड़ रहा है। क्योंकि हमारी बात कोई सुन ही नहीं रहा है। हमारी कॉलोनी के सेक्रेटरी को भी हमने पत्र लिखकर इस बारे में बताया था। लेकिन उन्होंने केवल आश्वासन देकर हमारी बात टाल दी। इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि आप हमारे क्षेत्र के परीक्षाकाल ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगवाएं। जिससे हमारी यह समस्या जल्द से जल्द दूर हो सके। और हम अपनी पढ़ाई में बिना व्यवधान के ध्यान लगा सके।
आपकी इस कृपा के लिए हम विद्यार्थी आपके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
सादर धन्यवाद!
प्रार्थी,
राहुल और समस्त क्षेत्रवासी।