अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को एक आवेदन पत्र लिखिए जिसमें 12वीं उत्तीर्ण होने के पश्चात् स्थानांतरण प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया हो।

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
सरदार पटेल माध्यमिक विद्यालय
लोधी नगर, दिल्ली

महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके विद्यालय का छात्र हूं। अभी हाल ही में मैंने 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। जिसके लिए मैं विद्यालय के समस्त गुरुजनों और आपका आभार व्यक्त करता हूं। आपके द्वारा किए गए मार्गदर्शन से मैंने बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन किया और विद्यालय में दूसरे स्थान पर आया। अब 12वीं के बाद मैं स्नातक करने के लिए जिले से बाहर एक कॉलेज में प्रवेश लेने की योजना बना रहा हूं।

जिसके लिए मुझे स्थानांतरण प्रमाणपत्र और चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ेगी। इसलिए मेरा आपसे विनम्र आग्रह है कि कृपया जल्द से जल्द मुझे यह दोनों जरूरी प्रमाणपत्र उपलब्ध कराएं। ताकि मैं उपरोक्त कॉलेज में नियत तिथि पर इन्हें जमा करके अपना प्रवेश पक्का कर सकूं। साथ ही आपके दिए गए ज्ञान से बोर्ड परीक्षाओं की तरह जीवन की हर परीक्षा में अपना बेहतर दे सकूं।

इसी कामना के साथ आपका आभार।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
विनोद कुमार।
कक्षा 12, ब

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment