सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के नाम से एक पत्र लिखिए जिसमें आपकी कक्षा दसवीं की विज्ञान की उत्तर पुस्तिका के अंकों की पुन: गणना करने का अनुरोध किया गया हो।

सेवा में,

श्रीमान
सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल
भोपाल, मध्य प्रदेश।

महोदय,
मेरा नाम राहुल चौबे है। मैं राजकीय विद्यालय, मध्य प्रदेश में अध्ययनरत हूं। निवेदन इस प्रकार है कि हाल ही में मेरा दसवीं का परीक्षा परिणाम आया है। जिसमें मैं 75% अंकों के साथ उत्तीर्ण हुआ हूं। मुझे लगभग प्रत्येक विषय में 75 से अधिक ही अंक प्राप्त हुए हैं। इससे मेरे परिवार द्वारा मुझे काफी बधाई और आगे बढ़ने का प्रोत्साहन प्राप्त हुआ है।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने दसवीं की परीक्षा विज्ञान और गणित विषयों के साथ दी थी। जहां गणित में मेरे 70 अंक है, तो वहीं विज्ञान में मेरे अंक 55 ही रह गए हैं। जबकि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरा विज्ञान का पेपर भी अच्छा हुआ था। मैंने भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान तीनों में ही अपना बेहतर दिया। साथ ही विज्ञान विषय तो मुझे अन्य सभी विषयों में सबसे अधिक प्रिय भी है। मैं आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता हूं। ऐसे में दसवीं की परीक्षा में विज्ञान में इतने कम नंबर पाकर मुझे कहीं ना कहीं काफी दुःख हुआ है।

लेकिन मुझे विश्वास है कि अगर मेरे द्वारा परीक्षा में लिखी गई उत्तर पुस्तिका की दुबारा जांच की जाए या फिर विज्ञान विषय में मेरे अंकों की पुन: गणना की जाए, तो अवश्य ही मेरे अंक बढ़ जाएंगे। हालांकि ऐसा करके मैं किसी भी अध्यापक या उत्तर पुस्तिका के जांचकर्ता की योग्यता और क्षमता पर प्रश्न चिह्न नहीं लगा रहा हूं। बल्कि मैं यह केवल अपनी तसल्ली के लिए करवाना चाहता हूं। आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरी दसवीं की विज्ञान की उत्तर पुस्तिका के अंकों की पुन: गणना करने की अनुमति दे दीजिए। ताकि मुझे अपने विज्ञान विषय के अंकों से पूर्ण संतुष्टि प्राप्त हो जाए।

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा किया यह निवेदन आप अवश्य ही स्वीकार करेंगे। जिसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा।

प्रार्थी,
राहुल चौबे
मध्य प्रदेश।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment