समय पर शुल्क ना जमा किए जाने पर प्रधानाचार्य को पुन: दाखिले के लिए पत्र।

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
लक्ष्मी प्रसाद इंटर कॉलेज,
बाईपास रोड,
सीतापुर।

विषय- पुनः दाखिले हेतु प्रार्थना पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं अक्षत शर्मा आपके विद्यालय के कक्षा नवम का छात्र हूं। मैं आपके विद्यालय में पिछले पांच सालों से अध्ययन कर रहा हूं। मैंने सदैव ही अपनी हर कक्षा में उत्तम प्रदर्शन किया है।

विद्यालय में मेरा नाम अच्छे बच्चों की गिनती में आता है। परंतु इस वर्ष जुलाई के महीने में मेरे पिता जी का एकाएक देहांत हो गया। जिस कारण मेरे घर की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। मेरे परिवार में मेरे पिता जी ही आय का एकमात्र स्रोत थे। उनकी मृत्यु के पश्चात मेरा परिवार असामान्य स्थिति में आ गया। ऐसे में विद्यालय का शुल्क निर्धारित समय पर जमा कर पाना मेरी आर्थिक एवं मानसिक क्षमता के प्रतिकूल था।

मान्यवर, इस वर्ष मेरा अगस्त माह से नवंबर माह तक विद्यालय शुल्क जमा नहीं हो सका। जिस कारण आपने मेरा नाम विद्यालय से काट दिया। मुझे ज्ञात है कि आपने निर्धारित समय पर शुल्क ना जमा किए जाने के कारण विद्यालय से नाम कट जाने का नोटिस प्रदान किया था। इसके अतिरिक्त आपने मुझे इस विषय की जानकारी प्रदान करने के लिए दो सप्ताह के अंतराल में दो बार नोटिस भी भेजा था। किन्तु पिता की मृत्यु के उपरांत परिस्थिति इतनी गंभीर हो गई थी। कि मेरे तथा परिवार के समस्त सदस्यों द्वारा इस नोटिस पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया। आज मैं आपके समक्ष अपने विद्यालय के शेष शुल्क को जमा करके पुनः दाखिले के लिए उपस्थित हुआ हूं।


अतः मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप मेरे परिवार की संवदेनशील स्थिति को ध्यान में रखते हुए, समयानुसार विद्यालय का शुल्क ना जमा कर पाने की गलती को क्षमा करें। साथ ही विद्यालय में पुनः दाखिले की प्रार्थना पर अपनी स्वीकृति देकर मुझे कृतार्थ करें। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी छात्र,
अक्षत शर्मा,
कक्षा- नवम, वर्ग- ग।
दिनांक……

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment