बिजली लाइन कटने के बाद पुन बकाया जमा कर कनेक्शन जुड़वाने के लिए बिजली विभाग को आवेदन पत्र लिखें।

सेवा में,
मुख्य अभियंता महोदय,
बिजली विभाग,
लखनऊ, उत्तर प्रदेश।

विषय- बिजली का कनेक्शन पुनः जुड़वाने हेतु प्रार्थना पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम सुभाष चंद्र है व मैं बरेली के संजय नगर का निवासी हूं। मेरा वार्ड नंबर 251/44 है। मेरा बिजली मीटर संख्या 25…..है। गत सप्ताह पहले बिजली के बिल का पूर्ण भुगतान ना कर पाने के कारण मेरे घर की बिजली की लाइन काट दी गई थी।


महाशय, कुछ महीनों से मेरे घर की आर्थिक स्थिति उचित रूप से ठीक नहीं चल रही है। जिस कारण मैं अपने घर का बिजली का बिल काफी महीनों से जमा नहीं कर पाया हूं। बिजली विभाग द्वारा मुझे तीन बार नोटिस भी जारी किया है। कि मैं शीघ्र ही अपने बिल का भुगतान कर दूं अन्यथा मेरे घर की बिजली लाइन काट दी जायेगी। अंतिम नोटिस तक पूर्ण भुगतान ना होने के कारण बिजली लाइन काट दी गई। 7-8 महीनों से बिल जमा ना हो पाने के कारण, अब बिजली के बिल का भुगतान इतना अधिक बढ़ गया है एकमुश्त राशि में बिल का भुगतान कर पाना मेरी आर्थिक स्थिति के बाहर है। इसलिए मैंने बिजली विभाग के जेई अफसर को बिजली के बिल मैं कटौती हेतु प्रार्थना पत्र लिखा था।

मेरी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मेरे इस प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया गया व मुझे अपने घर के बिजली के बिल का पूर्ण भुगतान करने के लिए 1 माह का समय दिया गया। साथ ही भुगतान की राशि को तीन भागों में जमा करने की छूट भी दी गई। इसके चलते मैंने दो भागों में दी जाने वाली निश्चित राशि बिजली विभाग में जमा कर दी है। व आज मैं अपने बिजली के बिल का अंतिम बकाया राशि का भुगतान करने के लिए उपस्थित हुआ हूं।


अतः मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप मेरे बिजली के बिल का अंतिम बकाया भुगतान स्वीकार कर घर की बिजली का कनेकशन पुनः जोड़ने का प्रबन्ध करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।

सधन्यवाद।

भवदीय,
सुभाष चन्द्र,
संजय नगर,
बरेली।
दिनांक……

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment