सेक्टर- 15
नोएडा
11 नवंबर 2023,
प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक, सरिता कॉलोनी ,
नोएडा – 201301
विषय: अकाउंट बंद करने हेतु|
आदरणीय महोदय,
मैं रोहन और मेरा खाता नंबर -110099 ** है और मेरी शाखा सरिता कॉलोनी है और मैं इस खाते का धारक हूं। किसी कारण मुझे ये अकाउंट बंद करना पड़ रहा है| कृपा करके मेरा अकाउंट जो कि 110099* है इसे बंद करें। मेरा इस खाते में कोई भी बकाया राशि नहीं है। मैं अपनी पहचान पत्र पत्र के साथ लग रहा हूं।
धनयवाद
रोहन, मोबाइल नंबर -999222***