चेक खो जाने के कारण बैंक को चेक का भुगतान ना करने की सूचना देते हुए पत्र लिखिए।

एम. के. प्राइवेट लि.
संजय नगर कॉलोनी,
बरेली।

दिनांक….

सेवा में,
प्रबंधक महोदय,
भारतीय स्टेट बैंक,
डी. डी. पुरम ब्रांच,
बरेली।

विषय- चेक का भुगतान ना करने की सूचना देने हेतु पत्र।

महोदय,
हम आपको इस पत्र के माध्यम से सूचित करना चाहते है कि हम आपकी शाखा के गत 5 वर्षों से ग्राहक है। हमने अपनी कंपनी की ओर से जे. पी. सर्विस सेंटर को भुगतान हेतु 50000/- रुपए का चेक पत्र जारी किया था। चेक पत्र संख्या 6837/452 है। परंतु किन्हीं कारणोंवश उक्त चेक पत्र कहीं खो गया है। जिसे ढूंढ़ने में हम असमर्थ है।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि उक्त चेक पत्र का भुगतान रद्द कर दिया जाएं। यदि कोई व्यक्ति इस चेक के भुगतान के लिए आपकी शाखा में उपस्थिति देता है, तो हमें सूचित करने की कृपा करें।
हमें आशा है कि आप हमारे अनुरोधानुसार कार्य करेंगे।
सधन्यवाद।

भवदीय।
हस्ताक्षर….
अशोक कुमार
प्रबंधक।
खाता संख्या – 693214***
IFSC कोड – 58365SBI

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment