विदेशी आयातकर्ता द्वारा कलात्मक वस्तुओं के आयात से संबंधित भारतीय व्यापारी से पूछताछ करते हुए पत्र लिखिए।

ब्यूनस कंपनी लिमिटेड,
सोसायटी ऑफ आर्ट,
संयुक्त राज्य अमेरिका।

दिनांक…

सेवा में,
मैसर्स चंद्रगुप्त कला कंपनी,
हस्तशिल्प मार्केट,
जोधपुर।

विषय- कलात्मक वस्तुओं के आयात संबंधी पूछताछ पत्र

महोदय,
हमें ‘भारतीय निर्यात संवर्धन परिषद’ के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि आपकी कंपनी के द्वारा उच्च कोटि के कलात्मक वस्तुओं का निर्यात किया जाता है। हमने भारत के अनेक कलात्मक वस्तुओं का आयात किया है। हमारे देश में भारत की कलात्मक वस्तुएं की बिक्री का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जाता है।
इस बार हम जोधपुर की मीनाकारी एवं कुंदन कलाकृति से बनी वस्तुओं के आयात के लिए इच्छुक है। अतः आपसे निवेदन है कि इन वस्तुओं की मूल्य सूची, निर्धारित व्यापारिक शर्तों के साथ भेज कर हमें कृतार्थ करें।
आशा है कि आप हमें शीघ्र उत्तर देकर अनुग्रहित करेंगे।
सधन्यवाद।

भवदीय,
ब्यूनस कंपनी लिमिटेड,
हस्ताक्षर….
जोक्स पैटिंसन
(बिक्री प्रबंधक)

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment