फूड कम्पनी के निर्माता से उत्पादों के मूल्य संबंधी पूछताछ करने के लिए पत्र लिखिए।

रामा एंड ब्रदर्स
जनरल फूड स्टोर,
रेलवे रोड,
मुंबई।

दिनांक….

सेवा में,
उत्तम फूड प्राइवेट कंपनी,
एम. जी. रोड,
मुंबई।

विषय – उत्पादों के मूल्य पूछताछ संबंधी पत्र

महोदय,
हमें अपने एक व्यावसायिक मित्र के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि आपकी कंपनी में विद्यमान खाद्य पदार्थ उत्तम गुणवत्ता के पाए जाते हैं। इसी कारण हम आपकी कंपनी से ब्रेड, पीनट बटर, जैम व विभिन्न प्रकार के अचारों को क्रय करने के लिए उत्सुक है।
हम आपके अत्यंत आभारी होंगे यदि आप हमें इन खाद्य पदार्थो के मूल्य सूची प्रदान करने का कष्ट करेंगे। साथ ही मूल्य सूची पर दी जाने वाली छूट तथा मूल्य के भुगतान की शर्तों से भी हमें अवगत कराने की कृपा करे।
आशा है आप शीघ्र उत्तर देकर अनुग्रहित करेंगे।
सधन्यवाद।

भवदीय
रामा एंड ब्रदर्स,
(हस्ताक्षर)
अमित।

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment