सरोज नगर,
दामोदर पार्क,
गाज़ियाबाद।
दिनांक……..
प्रिय मित्र,
संजय।
तुमने इस वर्ष अपनी बोर्ड की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करके 89% अंक प्राप्त किए है। मैं तुम्हें तुम्हारी इस सफलता के लिए विशेष रूप से बधाई देता हूं।
मुझे ज्ञात है कि तुमने इस सफलता के लिए कठिन प्रयास किया था। दिन रात लगन से पढ़ाई की थी। तुम्हारी माता जी ने बताया, कि परीक्षाओं में अच्छे लाने के लिए तुम अपना समय कभी व्यर्थ नही करते थे। जो भी समय मिलता था उसमें केवल पढ़ाई से सम्बन्धित ही कार्य करते थे। अपनी परीक्षाओं की तैयारी के लिए तुम अपनी प्रिय बहन शीला दीदी की शादी में भी नहीं जा पाए। मैं जानता हूं कि तुम्हें इस बात का बुरा लगा होगा। परंतु मुझे गर्व है कि तुमने अपनी परीक्षाओं को पहले वरीयता दी।
इस विद्यार्थी जीवन में परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना ही तुम्हारा कर्तव्य है। आज विद्यालय के प्रत्येक अध्यापक तुमसे प्रसन्न हैं। सभी तुम्हारी प्रशंसा कर रहे हैं।
तुम्हारे माता जी व पिता जी भी तुम पर गर्व कर रहे हैैं।
मुझे विश्वास है कि तुम इसी प्रकार अपने जीवन में बेहतर सफलता प्राप्त करते रहोगे।
मैं पुनः तुम्हारी इस मेहनत से प्राप्त सफलता के लिए बधाई देता हूं। साथ ही भविष्य में आने वाली अन्य परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
तुम्हारा प्रिय मित्र,
जीवन।
केलाबाग,
बरेली।