सेवा में स्वास्थ्य अधिकारी महोदय ,नगर निगम, इलाहाबाद ।महोदय, अपने इस पत्र के माध्यम से में आपको यह अवगत करवाना चहाता हूँ कि हमारे क्षेत्र में काफी समय से लोग मच्छरो के प्रकोप से परेशान है कीटनाशक दवाओं का प्रयोग भी हमारे इलाके में नही हुआ है इन अव्यवस्थाओं के कारण ही डेंगू एक भयानक रूप ना ले इसको ध्यान में रख कर आप कृप्या कीटनाशक दवाओं से क्षेत्र का छिड़काव करवाये ।शाम को फुटपाथों पर दुकान लगाने वाले लोग व मजदूर इससे काफी डरे हुए है। साथ ही बच्चो का भी बाहर घूमना खेलना बन्द हो गया है क्यों की घर के बड़ो को यह डर से की ड़ेंगू एक भयंकर रूप ना ले ले ।इसके साथ ही साइकिल चालक रिक्शा चालक की आंखों में भी मच्छर जाना दुर्घटना का कारण हो सकता है सबसे बड़ी दुख़ की बात यह है ना तो नगर निगम का और ना ही सफाई कर्मचारियों का ध्यान इस ओर है जल निकासी की समुचित व्यवस्था भी नही है नालियों में छिड़कने वाली दवाओं का इस्तेमाल कई महीनों से नही हुआ है ।अतः आपसे अनुरोध है आप इस क्षेत्र की समस्याओं का शीर्घ अवलोकन करें व उचित व्यवस्था करवाने की कृपा करें ।