सेवा में,
आदरणीय प्रधानाचार्य जी,
राम भरोसे लाल इंटर कॉलेज
बरेली।
विषय- विघालय में कम्प्यूटर शिक्षा की व्यवस्था हेतु
महोदय,
विनम्र निवेदन इस प्रकार है कि वर्तमान युग कम्प्यूटर का युग है। आज हर क्षेत्र में कम्प्यूटर शिक्षा की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। जिसके चलते प्रत्येक छात्र को कम्प्यूटर का उचित ज्ञान होना आवश्यक हो गया है। महोदय, कम्प्यूटर शिक्षा के बढ़ते महत्व को देखते हुए आपके विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं के हम सभी छात्र भी कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त करने के लिए उत्सुक हैं। कम्प्यूटर का ज्ञान हमारे उज्ज्वल भविष्य के लिए भी अपरिहार्य हैं। कम्प्यूटर शिक्षा हेतु हम सभी छात्र अतिरिक्त शुल्क प्रदान करने के लिए भी प्रस्तुत हैं।
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया विद्यालय में हम छात्रों के लिए कम्प्यूटर की उचित शिक्षा व प्रशिक्षण की व्यवस्था का प्रबंध करने की कृपा करें। हम सभी आपके कृतार्थ रहेंगे।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकरी शिष्य
अ ब स
कक्षा- ग्यारहवीं
दिनांक – ……..
Thank you so much ,😇😇😇this help me a lot❤❤ My teacher give the homework I forget about it later,
when I search I found this website this is amazing thank you so much🤗🤗🤗