अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए, जिसमें बीमारी के कारण अवकाश लेने के लिए प्रार्थना की गई हो।

सेवा में,
आदरणीय प्रधानाचार्य जी,
चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज
रिठौरा, बरेली।

     विषय- बीमारी के कारण अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

मान्यवर,
सादर विन्रम निवेदन इस प्रकार है कि मैं राहुल गुप्ता आपके विद्यालय के कक्षा नवम वर्ग (स) में अध्ययनरत हूं। महोदय, गत तीन दिन से मेरा स्वास्थ्य कुछ ठीक नहीं चल रहा था। जिसके कारण मुझे कल विद्यालय से घर आते ही अत्यधिक तेज ज्वर आ गया। अपने पिता के साथ जब मैं डॉक्टर से परामर्श लेने गया तो उन्होंने मलेरिया ज्वर बताया है तथा पांच दिन तक घर में विश्राम करने की सलाह दी है।

अतः श्री मान आपसे अनुरोध है कि दिनांक …. से दिनांक….तक का मेरा अवकाश स्वीकार करने की कृपा करें।
मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – राहुल गुप्ता
कक्षा – नवम
वर्ग – (स)
दिनांक – …..

अपने दोस्तों को share करे:

Leave a Comment